Hindi is interesting language , As we use proverbs in English , We use MUHAVAREE मुहावरे using colours , metals eatable etc . Those who understand Hindi well , shall enjoy this post and recollect so many MUHAVAREE *बड़े बावरे हिन्दी के मुहावरे* हिंदी के मुहावरे, बड़े ही बावरे है, खाने पीने की चीजों से भरे है... कहीं पर फल है तो कहीं आटा-दालें है, कहीं पर मिठाई है, कहीं पर मसाले है , फलों की ही बात ले लो... आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिलते हैं, कभी अंगूर खट्टे हैं, कभी खरबूजे, खरबूजे को देख कर रंग बदलते हैं, कहीं दाल में काला है, तो कहीं किसी की दाल ही नहीं गलती, कोई डेड़ चावल की खिचड़ी पकाता है, तो कोई लोहे के चने चबाता है, कोई घर बैठा रोटियां तोड़ता है, कोई दाल भात में मूसरचंद बन जाता है, मुफलिसी में जब आटा गीला होता है, तो आटे दाल का भाव मालूम पड़ जाता है, सफलता के लिए बेलने पड़ते है कई पापड़, आटे में नमक तो जाता है चल, पर गेंहू के साथ, घुन भी पिस जाता है, अपना हाल तो बेहाल है, ये मुंह और मसूर की दाल है, गुड़ ख...