self written Artical for school magazine
स्किल इंडिया (सक्षम भारत ) – an idea for happiness for youth
आजकल एक शब्द बार
बार चर्चा में है ,स्किल डेवलपमेंट या क्षमता विकास ,इसका क्या मतलब है और इसकी
आवश्यकता क्यों है ?
स्किल डेवलपमेंट या
क्षमता विकास मानव विकास के साथ जुड़ा रहा है I मानव की
विशेषता है की वह आगे और आगे बढ़ता रहना चाहता है , चाहे वो कोई भी क्षेत्र क्यों ना हो Iवह साधनों का प्रयोग करते
हुवे अपना व दूसरों का जीवन आसान बनाना चाहता है I मानव की विशेषता ही उसे पाषाण काल से आधुनिक युग मे ले आई है I
आज के सन्दर्भ मे
देखा जाय तो तकनीक ने काफी कुछ बदल दिया है ,जहाँ जीवन आसान बना दिया है वहीं
रोज़गार के अवसर घटा भी दीये है या कहे रोज़गार के अवसर असमान कर दीये हैं , ख़ास कर
पारम्परिक रोज़गार के क्षेत्र मे I
जहाँ भारत विश्व का
दूसरा बड़ी आबादी वाला देश है , वहाँ बेरोज़गारी ने विकराल रूप ले लिया है I
स्किल डेवलपमेंट
मिशन माननीय प्रधान मंत्री जी ने युवाओं को ध्यान मे रखकर आरम्भ की है ,जो की
स्वागत योग्य कदम है I इस योजना के अंदर युवा अपनी जीविका चलाने के अलावा कोई ना
कोई हुनर जरुर सीखेगा , ताकि उसे बेरोज़गारी से दो चार ना होना पड़े ,और वह देश की
मुख्य धारा से भी जुड़ा रहे I इससे युवाओं का ऊर्जा का सदुपयोग देश निर्माण मे लगाया
जा सकता है I
जहाँ हमारे देश की
पुरानी व्यवस्था ऐसी थी की , परिवार के लोग अपने पुस्तैनी व्यवसाय को पीढ़ी दर पीढ़ी
आगे बढ़ाते रहते थे I आधुनिक समय ने व नई ख़ोजों ने पुरानी व्यवस्था को सीमित कर दिया है , अतः आवश्यकता है
बदलते परिवेश के अनुरूप नये विधाओ को
सीखना जरूरत बन गया है I
युवाओं को भी अपनी
रूचि के अनुसार स्कूल के समय से ही किसी ना किसी विधा मे अभ्यस्त होना चाहिये I
जैसी की -
इलेक्ट्रीशियन कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स
प्लम्बर कोर्से
पोधशाला (नर्सरी) कोर्स
मोटर मैकेनिक कोर्स
टेलरिंग कोर्से
टॉय मेकिंग कोर्स
कुकिंग कोर्स
योग कोर्सेस
भाषा ज्ञान कोर्स
आर्ट एंड क्राफ्ट
डेस्क टॉप प्रिंटिंग
टूरिस्म के कोर्स
हार्डवेयर कोर्स
ज्वैलरी मेकिंग
आदि आदि
तभी महात्मा गाँधी
जी का सपना देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयास से पूरा हो सकेगा ,इससे ही कुशल
व सक्षम भारत निर्माण हो सकेगा I
राजेश कुमार
टीजीटी (डब्लूईटी )
केन्द्रीय विद्यालय
बीरपुर देहरादून
Comments